बदली हुई रणनीति के तहत भाजपा अब 2024 के आम चुनाव में गठबंधन के बजाय अकेले चुनाव लड़ने पर ज्यादा जोर देगी।
पहले माना जा रहा था 2024 के चुनावों में भी भाजपा अपने पुराने साथियों को तो साथ रखेगी की ताजी नई पार्टियों से भी गठबंधन कर सकती है लेकिन अब भाजपा को यह घाटे का सौदा लगाया है ।
नई रणनीति के तहत भाजपा उन राज्यों में किसी पार्टी के गठबंधन करने के बजाय अकेले ही चुनाव मैदान में ज्यादा ज्यादा प्रदान करेगी जहां वह काफी मजबूत है और ऐसे राज्य हैं उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, आंध्र, तेलंगाना और कर्नाटक जहां भाजपा इस बार अपनी पुत्र अपनी ताकत आजमाना चाहती है।
चुनावी तैयारियों के ही मद्देनजर भाजपा ने पंजाब, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं।
माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल और कर्नाटक जैसे कई राज्यों में संगठनात्मक परिवर्तन करेगी और हो सकता है मोदी कैबिनेट में भी बदलाव किया जाय।