अगले महीने होने जा रही जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में ऑनलाइन खेलों की कमाई को भी टैक्स के दायरे में लाने की तैयारी है ।
उम्मीद की जा रही है ऑनलाइन खेलों से होने वाली कमाई पर 28% के आसपास का टैक्स लग सकता है।
राज्य पैनल 28% की दर से ऑनलाइन गेमिंग टैक्स लगाने पर सहमत हुए। लेकिन वे यह तय नहीं कर पा रहे थे कि टैक्स इनाम निकालने के बाद बचे पैसों पर लगाया जाए या गेमिंग से कमाए गए कुल पैसों पर।
हालांकि यह भी उम्मीद की जा रही है गोवा समेत कई राज्य ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो पर टैक्स का विरोध करेंगे क्योंकि इससे उनका पर्यटन उद्योग प्रभावित होता है लेकिन कई राज्य इस बात पर भी जरूर जोर देंगे कि केंद्र इस वजह से होने वाली कमाई का एक हिस्सा राज्यों को भी दे।