भले ही केंद्र सरकार ने अभी भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही ना की हो लेकिन अब उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाकर बोलने वाले लोग सामने आने शुरू हो गए हैं।
इंटरनेशनल रेफरी जगबीर सिंह के बाद अब पहलवान गीता फोगाट के फिजियोथेरेपिस्ट परमजीत ने बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाया है उनकी सिक्योरिटी में लगी गाड़ियों से पहलवानों को बाहर भेजा जाता था जिसकी उन्होंने लिखित शिकायत भी की थी लेकिन बाद में उन्हें बृजभूषण के दबाव में कैंप से हटा दिया गया था और इस मामले की लीपापोती कर दी गई थी।
परमजीत ने कहा कि 2014 में जब वह गीता फोगाट के फिजियोथेरेपिस्ट है तो उन्होंने देर रात कुछ पहलवानों को गाड़ियों से बाहर जाते हुए देखा तो इस बारे में चीफ कोच कुलदीप मालिक और कमल सेन से भी इसकी चर्चा की और हम लोगों ने इसकी लिखित शिकायत भीगी पर मामले को दबा दिया गया और मेरा तबादला कर दिया गया ।
लड़कियों ने बताया कि वह दबाव में कर रही हैं और वह मजबूर है वरना उनका कैरियर चौपट हो जाएगा।