उत्तर प्रदेश में हुए हाई प्रोफाइल तलाक में पूर्व मंत्री स्वाति सिंह और मौजूदा मंत्री दयाशंकर सिंह की शादी 22 साल बाद टूट गई है।
फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी स्वाति सिंह ने दाखिल की थी और दयाशंकर कोर्ट में हाजिर नहीं हुए तो कोर्ट ने एकतरफा फैसला सुनाते हुए तलाक मंजूर कर लिया।
तलाक होने के बाद मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, ‘तलाक एकतरफा है, मैंने न तो तलाक की अर्जी दी और न मै तलाक चाहता था, वो तो स्वाति सिंह अपनी बढ़ी हुई राजनीतिक महत्वाकांक्षा की वजह से तलाक लेने को मजबूर हुई।’
दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह दोनों ही बलिया के रहने वाले हैं और जब स्वाती सिंह, इलाहाबाद में एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं तब दयाशंकर सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में सक्रिय थे।
दोनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रमों में मिला करते थे जो उन्हे प्रेम और विवाह तक ले गया।