यूपी में पाठ्यपुस्तकों से मुगल इतिहास हटाया गया

Latest News उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड ट्रेंडिंग न्यूज़ देश राज्य
Pranam India

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव करते हुए इंटर की किताबों से मुगलों का इतिहास हटा दिया है।

किताब से मुगल दरबार वाला पाठ, ‘इस्लाम का उदय’, ‘औद्योगिक क्रांति’, ‘संस्कृतियों में टकराव’ और ‘समय की शुरूआत’ आदि पाठ हटाए गए हैं।

12वीं की नागरिक शास्त्र की किताब से ‘अमेरिकी वर्चस्व’ और ‘शीत युद्ध’ से जुड़े पाठ और ‘एक दल के प्रभुत्व का दौर और जन आंदोलनों का उदय’ वाला पाठ हटा दिया गया है।

इसी तरह कक्षा 10 की किताब से ‘जनसंघर्ष और आंदोलन, लोकतंत्र और विविधता व लोकतंत्र की चुनौतियां’ पाठ हटा दिया गया है।

ये बदलाव राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की सिफारिश पर किए गए है

बदले कई शहरों के नाम

ख्याल रहे कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मुगलों के नाम पर रखे कई शहरों के नाम को बदल दिया ह. विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी को घेरने के लिए इसे कई बार मुद्दा बनाया है. मुगलों के पाठ को हटाने के बाद भी हो सकता है कि विपक्ष  योगी सरकार को आलोचना का निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *