रायबरेली में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बसपा के संस्थापक कांशीराम की मूर्ति के अनवरण कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हिदुओं की भावनाएं भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल इस कार्यक्रम में हुई जनसभा में स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंच से एक नारा लगवाया था जिसमे वे कह रहे थे कि मिले जब मुलायम और कांशीराम तो भीड़ से जवाब आ रहा था कि हवा में उड़ गए जय श्रीराम।
इसी नारे को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के महामंत्री मारुत त्रिपाठी ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रायबरेली में मुकदमा दर्ज कराया है।