भाजपा विधायक का ऐलान, जिन्होंने वोट नहीं दिया वो काम लेकर न आएं

उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड राज्य
Pranam India

अभी तो नई सरकार का शपथ ग्रहण भी नहीं हुआ है पर सबको साथ लेकर चलने के दावे के विपरीत  बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ से भाजपा विधायक दिनेश रावत ने होली मिलन समारोह में मंच से ऐलान कर दिया है कि  जिन लोगों ने हमको वोट नहीं दिया है, वो हमारे पास काम लेकर न आएं।

विधायक ने कहा कि  हम सिर्फ उन्हीं की मदद करेंगे जिन्होंने हमें वोट दिया है क्योंकि विपक्ष का काम करना हमने नहीं सीखा। यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ तो विवाद शुरू हो गया, जिसके बाद अपने बयान  उन्होंने सफाई दी कि उनका यह मतलब नहीं था।

जो बयान वायरल हो रहा है उसके अनुसार हैदरगढ़  विधायक दिनेश रावत ने तो ये भी कहा कि ‘2024 में जब लोकसभा चुनाव में मोदीजी की सरकार बनवाएंगे तब वह हमारे साथ आएंगे, तभी हम उनकी मदद कर पाएंगे। क्योंकि हमने विपक्ष और विरोधियों का कभी सम्मान करना नहीं सीखा है।’ 

दिनेश रावत ने यह भी कि यह कोई पब्लिक मीटिंग नहीं थी अपने  कार्यकर्ताओं से बातचीत  थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *