मिलिए इस अनोखे परिवार से: सात भाई बहनों में से पांच जज

Latest News फीचर्ड राजस्थान
Pranam India

राजस्थान के अलवर जिले का एक परिवार शायद देश का अकेला ऐसा परिवार है जिसके बच्चों में न्यायाधीश बनने की जैसे होड़ लगी है।

इस मीणा परिवार में सात में से 5 भाई बहन जज हैं जबकि एक भाई अभी वकालत की पढ़ाई कर रहा है।

परिवार के मुखिया भागीरथ मीणा अलवर शहर के नयाबास में रहते हैं और उनके पांच बेटियां और दो बेटे हैं, जिसमें से चार बेटियां और एक बेटा जज बन चुके हैं जबकि एक बेटी पंजाब सिंध बैंक में पीओ है।

भागीरथ मीणा का कहना है कि उन्होंने कभी बेटे-बेटियों में फर्क नहीं किया, सभी को खूब पढ़ाया।

इस परिवार में सबसे पहले बेटी कामाक्षी मीणा जज बनीं और इसके बाद एक भाई और तीन छोटी बहनों ने भी उन्‍हीं के नक्‍शे-कदम पर चलकर न्यायिक सेवा परीक्षा पास की।

2016 में सबसे पहले कामाक्षी मीणा, 2019 में निधिश मीणा, 2020 में सुमन मीणा और इसी साल मीनाक्षी का भी न्यायिक सेवा में चयन ही गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *