जमीन और अन्य मुद्दों को लेकर कोई 5000 किसानों ने एक बार फिर से मुंबई की ओर अपना पैदल मार्च शुरू कर दिया है।
किसानों ने सोमवार को अपना मार्च शुरू किया है और वो शुक्रवार रात को मुंबई पहुंच जाएंगे।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसानों ने संगठित तरह से अपने मार्च को शुरू किया है।
पांच साल पहले किसानो ने मुंबई की ओर पैदल मार्च किया था।
उस वक्त किसानों को सरकार ने सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा देकर आंदोलन खत्म कराया था पर किसानों का कहना है कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई है।
ऑल इंडिया किसान सभा के बैनर तले हो रहे इस मार्च की प्रमुख मांगे किसानों के कर्ज को माफ करने की नीति बनाने, प्याज किसानों के लिए 300 रुपए की जगह 600 रुपए प्रति कुंटल की राहत देने आदि की हैं।