पांच सौ करोड़ की शादी की चर्चा संसद तक पहुंची

Latest News दक्षिणी राज्य देश वायरल अजीबो गरीब
Pranam India

देश की अब तक की शायद सबसे महंगी शादी कर्नाटक के एक राजनीतिक परिवार की है जिसकी चर्चा से संसद में जब तब होती रहती है।

इस शादी में पांच सौ करोड़ की रकम जिस तरह लुटाई गई उसके सामने टी राजघरानों की महंगी शादियां भी फीकी पड़ गई हैं।

कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी की 16 नवंबर 2016 को हुई शादी लोग भूल ही नही पा रहे और सोशल मीडिया तक में जब तब इसकी चर्चा हो जाती है।

इस शादी में वधू ब्राह्मणी ने जो साड़ी पहनी थी उसकी कीमत 17 करोड़ थी और उसने करीब 90 करोड़ रुपये के गहने पहने थे।

इस शाही शादी में करीब 50,000 से ज्‍यादा गेस्ट पहुंचे थे जिन्हे लाने ले जाने के लिए 2000 कैब और 15 हेलिकॉप्टर किराए पर लिए गए थे।

बेंगलुरु के सभी फाइव और थ्री स्टार होटलों में करीब 1500 कमरे रेड्डी परिवार ने बुक कराए थे।

आयोजन स्थल पर करीब 3000 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए थे और समारोह पांच दिन चला था।

नोटबंदी के बाद हुई इस शादी में खनन घोटाले में जेल जा चुके जी जनार्दन रेड्डी ने इतनी दौलत लुटाई कि द्वारा अपनी बेटी की शादी में किए गए इस बेतहाशा खर्च को विपक्षी दलों ने संसद में सरकार से पूछा कि भाजपा सरकार के इस मंत्री के पास इतनी रकम कहां से आई जिस समय देश के अन्य लोग अपनी ही रकम बैंक से निकालने के लिए बैंको की लें में लगे थे।

विपक्ष ने चाहे जितना शोर मचाया हो पर इसकी कोई जांच आज तक नही हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *