ज़ी एंटरटेनमेंट को नहीं खरीद पाया तो डिज्नी को भारत में खरीद लेगा सोनी

BLOGS Latest News टेक्नोलॉजी बिज़नेस
Pranam India

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के विलय में देरी होने पर जापान की सोनी कंपनी वॉल्ट डिज़नी को खरीदने की बातचीत आगे बढ़ा देगी।

कंपनी इसे एक आकस्मिक योजना के रूप में देख रही है कि यदि ज़ी के साथ उसके चल रहे विलय समझौते में अधिक देरी होती है या यह पूरा नहीं होता है तो उसका अगला कदम क्या होगा।

ज़ी-सोनी विलय को 10 अगस्त को बिना किसी शर्त के राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी मिल चुकी है और दोनों कंपनियों मे सहमति थी कि नई कंपनी को दिसंबर में सूचीबद्ध करा दिया जाए।

एलारा कैपिटल के उपाध्यक्ष करण तौरानी ने कहा, “अगर इसे दिसंबर से आगे बढ़ाया जाता है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि सोनी इसके बाद डिज्नी के साथ बातचीत को आगे बढ़ा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *