अतीक़ के बच्चों को मिल सकती है बाल गृह की कैद से मुक्ति

Latest News उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड ट्रेंडिंग न्यूज़ राज्य
Pranam India

मार दिए गए माफिया डॉन अतीक अहमद के बच्चों को जल्दी ही बाल संरक्षण ग्रह की कैद से मुक्ति मिल सकती है क्योंकि इनमें से एक तो चार अक्टूबर को 18 साल का हो चुका है और दूसरे की उम्र 15 साल से और दोनों बच्चों ने बाल संरक्षण गृह में रहने की अनिच्छा जाहिर कर दी है।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि उसके द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के दो बच्चे बाल देखभाल संस्थान में नहीं रहना चाहते हैं।

न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना की अगुवाई वाली पीठ अतीक अहमद की बहन शाहीन द्वारा दोनों बच्चों की कस्टडी मांगने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि बच्चों की माँ जिन्दा है।

शीर्ष अदालत ने पहले बच्चों की राय लेने और रिपोर्ट सौंपने के लिए विशेषज्ञ नियुक्त किया था और अब चाइल्ड बोर्ड से फिर से रिपोर्ट तलब की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *