बंगाल में पिटा दांव मध्यप्रदेश चुनावों में फिर आजमा रही है भाजपा

BLOGS Latest News देश मध्य प्रदेश राजनीति राज्य
Pranam India

बंगाल चुनावों मे जो दांव मिसफायर कर चुका है उसे भाजपा एक बार फिर मध्यप्रदेश के विधान सभा चुनावों मे आजमा रही है।

बंगाल मे ममता बनर्जी को ध्वस्त करने की कोशिश मे भाजपा ने अपने सांसदों सहित केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को विधानसभा चुनावों मे उतार दिया था पर तब यह प्रयोग न सिर्फ जबरदस्त फेल रहा बल्कि बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल का ही दामन थाम लिया।

अब भाजपा यही प्रयोग मध्यप्रदेश चुनावों मे दोहराने जा रही है जहाँ उसने अपनी दूसरी सूची मे तीन केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ साथ संगठन के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी उसी सीट से विधान सभा चुनावों मे उतार दिया है जिस पर वो अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे थे।

जाहिर है भाजपा के इस पैतरे को लेकर राजनीतिक हलको मे तमाम कयास लगाए जा रहे है और कोई इसे कांग्रेस को धवस्त करने वाली चाल बात रहा है तो कोई इसे सत्ता विरोधी हवा को देखकर भाजपा की बौखलाहट।

इतना ज़रूर माना जा रहा है कि इन फैसलो से साफ है कि उस बार भाजपा ने यह संकेत ज़रूर दे दिया है कि शिवराज सिंह चौहान अब मुख्यमंत्री पद के निर्विवाद उम्मीदवार नहीं रह गए हैं साथ ही यह चर्चा भी चल निकली है कि कहीं भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी विधान सभा चुनाव न लड़वा दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *