अमेरिका में बिना ड्राइवर के रोबोट द्वारा चलाई जाने वाली टैक्सियों को सड़क पर उतारने की तैयारियां शुरू हो चुकी है ऐसी दो टैक्सियों को सबसे पहले सैन फ्रांसिस्को में मंजूरी मिल गई है।
हालांकि इन रोबो टैक्सियों को लेकर स सेंडन फ्रांसिस्को के प्रशासन और आम जनता में यह डर भी है कि कहीं यह टैक्सिया नई समस्याएं ना पैदा करें क्योंकि पहले भी इनकी वजह से रोड एक्सीडेंट और सड़क जाम जैसी स्थितियां हुई है जिनमें वह रास्ता भी बंद हो गया था जो पैदल चलने के लिए बना था।
फिलहाल सैन फ्रांसिस्को में ऐसी दो टैक्सियां चलाने की तैयारी है जो 24 घंटे सड़क पर मौजूद रहेगी और ऐसी ही कुछ टैक्सियां जल्दी ही अमेरिका के दूसरे शहरों में भी चलाई जा सकती है।