चीन कर रहा है जमीन में सबसे गहरा सुरा खा

Latest News टेक्नोलॉजी ट्रेंडिंग न्यूज़ दुनिया साइंस
Pranam India

चीन इस समय धरती की सतह पर सबसे गहरा सुराख कर रहा है जिसे करने में भी उसे पूरा साल लग जाएगा लेकिन इस पर उसे जो जो फायदा होने वाला है उसे लेकर यह देश काफी उत्साहित है।

चीन धरती में 32808 फीट गहरा छेद करना चाहता है हालांकि है धरती की सतह पर किए गए सबसे गहरे छेद से थोड़ा कम है कम है लेकिन फिर भी यह धरती की पहली परत के आर पार निकल जाने वाला है

धरती में अब तक का सबसे गहरा सुराग 40000 फिर से ज्यादा का किया गया है जिसे डीप बोर के नाम से जाना जाता है।

हालांकि चीन के वैज्ञानिक भी धरती में इतना गहरा छेद करने के खतरों को लेकर आगाह कर रहे हैं लेकिन चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग को इसके जरिए दुनिया में तकनीकी श्रेष्ठता हासिल करने की उम्मीद है उनका कहना है कि न सिर्फ जमीन में छुपी संपदा का पता लगाना उसके आसान हो जाएगा बल्कि भूकंप जैसी तमाम समस्याओं की भविष्यवाणी करने में वह दुनिया में अग्रणी राष्ट्र हो जाएगा जिसका फायदा उसे मिलेगा ।

कुल मिलाकर चीन का यह धरती छेदने का कार्यक्रम कोई 500 दिन तक जारी रहेगा उसके बाद पता चलेगा कि इससे उसने क्या पाया और क्या खोया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *