तीन चौथाई पत्रकार मानते हैं, अब निष्पक्ष नहीं रहा मीडिया

BLOGS Latest News ट्रेंडिंग न्यूज़ देश
Pranam India

लोक नीति और सीएसडीएस द्वारा किया गया एक सर्वेक्षण बताता है कि तीन चौथाई पत्रकार अब मानते है कि तो निष्पक्ष नहीं रह गया है देश का मीडिया और मीडिया घरानों का रुझान एक ही पार्टी के पक्ष मैं ज्यादा है।

इस सर्वे की रिपोर्ट आज ही जारी की गई है जो यह बताती है कि देश के 82 प्रतिशत पत्रकार स्वीकार करते हैं कि ज्यादातर मीडिया घरानों का दबाव भाजपा के पक्ष में खबरें लिखने पर है

टेलीविजन अखबार और डिजिटल मीडिया से जुड़े देश के 200 से ज्यादा पत्रकारों से बातचीत के बाद तैयार किए गए सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि भाजपा के पक्ष में खबरें लिखने का दबाव अंग्रेजी अखबारों के मुकाबले हिंदी अखबारों में कुछ ज्यादा है

सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि कॉमेडी आवाज लगभग हर मीडिया घराना कॉस्ट कटिंग के नाम पर छटनी और रिपोर्टिंग के खर्चे घटाने का शिकार हुआ है

हांलाकि मीडिया धर्म के आधार पर खबरों में क्या भेदभाव करता है इस सवाल पर मामला बराबर का है और जितने पत्रकार मानते हैं यह भेदभाव होता है उसने ही मानते हैं कि नहीं होता यह जरूर है कि पत्रकार यह खुले दिल से स्वीकार करते हैं कि आप निष्पक्ष काम करने जैसा माहौल मीडिया में नहीं रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *