नोएडा-पार्किंग मे खड़ी सैकड़ों गाड़ियां डूबी

Latest News उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड राज्य
Pranam India

हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नोएडा के इको-टेक पार्किंग मे खड़ी सैकड़ों गाड़ियां डूब गईं।

मंगलवार की दोपहर नोएडा में करीब दो घंटे बारिश हुई जिससे इतना पानी जमा हो गया कि सीवर लाइन बैक मारने लगी।

हालत इतनी खराब है कि अपार्टमेंट के फर्स्‍ट फ्लोर पर जिन पाइपों से पानी नीचे जाता था उन्‍हीं से घरों में पानी ,भरने लगा।

नोएडा के ईकोटेक-3 में जब्‍त गाड़ियों के यार्ड मै खड़ी ओला कैब की करीब 350 कारें डूब गईं।

बताया जा रहा है कि कभी ओला कपनी ने इन कारों को कैब के रूप में निकाला था, लेकिन इनके ड्राइवर समय से किस्त नहीं चुका सके तो इन गाड़ियों को हिंडन नदी के किनारे एक फार्म में रख दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *