खुफिया एजेंसियों का दावा, झूठ बोल रही है सीमा हैदर

BLOGS Latest News उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड देश राज्य
Pranam India

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की परेशानियाँ अब बढ़ने लगी हैं क्योंकि शुरुआती जांच मे ही भारतीय खुफिया एजेंसियों ने यह साफ कर दिया है कि सीमा हैदर सच नहीं बोल रही।

आइबी ने अपनी पूछताछ के बाद कहा है कि सीमा हैदर नेपाल में जिस जगह से भारत में प्रवेश का दावा कर रही है उस दिन और उस समय तीसरे देश का कोई भी नागरिक वहां से भारत में घुसा ही नहीं था ना ही सीसीटीवी की फुटेज उस जगह से सीमा के भारत में आने की पुष्टि करती है।

सीमा के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और उसके पाकिस्तानी सिम कार्ड को आइबी ने तोड़ कर फेंक दिया है

एजेंसियों का कहना है किसी सीमा हैदर को भारत भेजने से पहले उसे बाकायदा ट्रेनिंग दी गई थी और उसका मेकअप भी इस तरह किया गया था कि वह ग्रामीण महिला लगे

इस बात की काफी आशंका है जो उसके भारत में प्रवेश कराने के लिए कोई पाकिस्तानी हैंडलर मदद कर रहा था।

उधर यूपी एटीएस की जांच में सीमा हैदर के पास 4 मोबाइल फोन होने की जानकारी मिली है और यह भी पता चला है कि खुद का मोबाइल फोन होने के बावजूद वह पाकिस्तान से सचिन किसको से किसी और का हॉटस्पॉट इस्तेमाल करके बात करती थी

भारत आने से पहले उसने काठमांडू और चर्चा में दो नए सिम भी खरीदे थे।

एजेंसियों का कहना है किसी सीमा हैदर को भारत भेजने से पहले उसे बाकायदा ट्रेनिंग दी गई थी और उसका मेकअप भी इस तरह किया गया था कि वह ग्रामीण महिला लगे इस बात की काफी आशंका है जो उसके भारत में प्रवेश कराने के लिए कोई पाकिस्तानी हैंडलर मदद कर रहा था उधर यूपी एटीएस की जांच में सीमा हैदर के पास 4 मोबाइल फोन होने की जानकारी मिली है और यह भी पता चला है कि खुद का मोबाइल फोन होने के बावजूद वह पाकिस्तान से सचिन किसको से किसी और का हॉटस्पॉट इस्तेमाल करके बात करती थी भारत आने से पहले उसने काठमांडू और चर्चा में दो नए सिम भी खरीदे थे फ़िलहाल दावा किया जा रहा है सिर्फ बहुत जल्दी सीमा हैदर की असलियत सबके सामने आ जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *