यूरोप में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही खबरों में कहां जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर पहली बार जलपरी का कंकाल मिला है जो बहते बहते किनारे से आ लगा है।
कंकाल के मिलने से यह बहस जीवन हो गई है कि क्या जल परियों का वास्तव में अस्तित्व है।
ऑस्ट्रेलियाई नागरिक बॉबी ली को क्वींसलैंड के कपिल बीच पर इस जलपरी का कंकाल मिला है और उनका कहना है कि इसके 2 पैर भी हैं और मनुष्य जैसा सिर है।