शिव सेना के बाद भाजपा शरद पंवार की पार्टी भी तोड़ने मे कामयाब

Latest News दक्षिणी राज्य देश राजनीति
Pranam India

आखिरकार भाजपा महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद शरद पवार पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस को भी तोड़ने में कामयाब हो ही गई और शरद पवार के भतीजे अजीत पवार 18 विधायकों के साथ भाजपा सरकार में शामिल हो चुके हैं।

वैसे मुख्यमंत्री बनने के लिए छटपटा रहे अजीत पवार को तोड़ना और उनके साथ एडी का खौफ दिखाकर एनसीपी के अट्ठारह और विधायकों को तोड़ना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं था नितिन महाराष्ट्र की राजनीति में हरियाणा का अतीत दोहराने जैसा लगता है जहां किसी जमाने में आया राम गया राम की सियासत सिर चढ़कर बोल रही थी

भाजपा के नए उपमख्यमंत्री अजीत पवार जी जोड़-तोड़ की ऐसी राजनीति नहीं है जिसके लिए शरद पवार जाने जाते हैं और यही वजह है कि अपने चाचा से बार-बार बगावत करने वाले अजित पवार को लेकर कुछ समय पहले ही शरद पवार ने भी एनसीपी का नेतृत्व छोड़ देने तक की धमकी दी थी।

यह सही है कि महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार ने जो कुछ किया है दशकों पहले वैसा ही फैसला शरद पवार ने कांग्रेसमें रहते हुए वसंतदादा पाटील की सरकार को गिरा कर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *