सबको अपने घर का सट्टा दिखाने वाली देश की पहली होम फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी का आज से वजूद ही खत्म हो गया क्योंकि इस कंपनी का मर्जर अब एचडीएफसी बैंक में हो गया है जिससे वाह देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक और दुनिया में तीसरे नंबर का बैंक बन गया है।
दुनिया के नक्शे में जेपी मॉर्गन चेज कंपनी बैंक ऑफ अमेरिका और बैंक ऑफ चाइना के बाद एचडीएफसी बैंक ही चौथे नंबर पर आ गया है।
उल्लेखनीय है कि एचडीएफसी होम फाइनेंस कंपनी देश में निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी थी जो लोगों को घर के लिए कर्जा दिया करती थी।