प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के समय 2 दिन पहले उनसे भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर सवाल पूछने वाली महिला पत्रकार को सोशल मीडिया पर परेशान किए जाने को लेकर वाइट हाउस सख्त हो गया है
व्हाइट हाउस में वॉल स्ट्रीट जर्नल इस महिला पत्रकार को इस्लामिक आतंकी कहे जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है और कहां है यह लोकतंत्र के खिलाफ है कि पत्रकार को सवाल पूछने पर आलोचनाओं का सामना करना पड़े ।
उल्लेखनीय है कि वॉल स्ट्रीट जनरल की पत्रकार सबरीना सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा था इस देश में अल्पसंख्यक की थी जो स्थित है उसे बदलने के लिए उनकी सरकार क्या कर रही है और क्या वह अल्पसंख्यकों की इस स्थिति पर चिंतित नहीं है।