संवेदनशील दस्तावेज चुराने के बावजूद ट्रंप लोकप्रिय,अगला चुनाव लड़ेंगे

ट्रेंडिंग न्यूज़ दुनिया
Pranam India

संवेदनशील गोपनीय दस्तावेज चुराने के आरोप में मुकदमा झेल रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता अभी भी बरकरार है और अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से वह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले उम्मीदवार हैं ।

वैसे भी मियामी कि जिस कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप इस मुकदमे को झेल रहे हैं उससे उनके चुनाव लड़ने पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता क्योंकि इन दस्तावेजों को व्हाइट हाउस छोड़ने से ही उन्होंने इसे इन्हें संवेदनशीलता की सूची से बाहर कर दिया था।

अब इसी बात की वह अदालत में दलील दे रहे हैं कि जिन संवेदनशील दस्तावेजों कोई चोरी का आरोप उन पर लग रहा है वह संवेदनशील है ही नहीं उन्हें पहले ही उस सूची से बाहर किया जा चुका है ।

रिपब्लिकन पार्टी के समर्थक भी मानते हैं की ट्रंप पर यह आरोप राजनीतिक साजिश है और अभी भी हो दूसरे तमाम उम्मीदवारों से इस पार्टी में कहीं ज्यादा लोकप्रिय हैं ।

लोकप्रियता का ग्राफ देखा जाए तो ट्रंप की लोकप्रियता 81% तक बनी हुई है यानी 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप एक बार फिर मजबूत दावेदार हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *