दिल दहला देने वाले ओडिशा ट्रेन हादसे मे अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं भले ही रेलवे ने 650 लोगों के घायल होने की ही पुष्टि की है।
यहाँ तीन ट्रेनों के टकराने के बाद 17 डिब्बे पटरी से उतर गए।
रेलवे के अनुसार बहानगा बाजार स्टेशन के पास आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी और यहीं पर हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई।
तेज रफ्तार कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया और ट्रेन की बोगियां तीसरे ट्रैक पर जा गिरीं।
तभी इस ट्रैक पर भी तेज रफ्तार से आ रही हावड़ा-बेंगलुरु दुरंतो ने कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों को टक्कर मार दी।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शनिवार को दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस होती तो यह हादसा नहीं होता।
उन्होंने कहा कि बंगाल मरने वालों को हम पांच-पांच लाख रुपए देंगा।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने अफसोस जताया है और पीएम मोदी उडीसा रवाना हो गए हैं।