अदालत ने आसाराम बापू पर बनी फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है ।
राजस्थान हाईकोर्ट में एक फिल्म पर रोक लगाने के लिए जो याचिका दाखिल की गई थी उसे अदालत ने खारिज कर दिया है पर मानहानि का दावा करने की इजाजत जरूर दे दी है।
जस्टिस पुष्पेंद्र भाटी की पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा की पूरी फिल्में ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके यह फिल्म आसाराम बापू से जुड़ी हुई और फिल्म में कहीं उनका नाम भी नहीं है ।
इसलिए इस पर रोक लगाने की मांग करने का कोई और आधार नहीं है।
इस याचिका को संत श्री आसाराम बापू जी आश्रम के सदस्य ओमप्रकाश लखानी ने दायर किया था और उनका कहना था कि फिल्में आसाराम बापू के जीवन पर बनाई गई है लेकिन उनकी अनुमति लिए बिना इस तरह की फिल्म बनाना गैरकानूनी है।
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में एक्टर मनोज बाजपाई मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
यह फिल्म zee5 प्लेटफार्म पर जारी की गई है ।
अदालत ने कहा है कि अगर याचिकाकर्ता चाहे और उन्हें कोई नुकसान हो रहा हो तो वह लोग तान और हनुमान हानि को लेकर अलग से मुकदमा दायर कर सकते हैं।
फिलहाल इस मामले में अगली सुनवाई जुलाई 2023 में होगी