यूपी के भदोही में 38 शाखाओं के साथ 17 करोड़ के टर्नओवर वाला एक फर्जी बैंक पकड़ा गया है जो बाकायदा न सिर्फ लोगों को कुछ ही समय मेंं रकम दोगुनी करने का भरोसा देता था बल्कि लोगों को कर्ज भी देता था।
इस फर्जी बैंक की भदोही सहित वाराणसी, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आजमगढ़ व गाजीपुर में अलग-अलग जगहों पर 38 शाखाएं चल रही थीं।
बैंक ने काफी संख्या में अपने कस्टमर भी बना लिए थे और अब पुलिस इस जोड़ घटाने में लगी है कि इस बैंक ने अबतक कितना धन समेट लिया है।
पुलिस के अनुसार बीएसएमजे नाम का यह बैंक काफी पहले से चल रहा था और और लोगों का भरोसा जीतकर जब ठीकठाक रकम जमा हो जाती थी तो उस ब्रांच को विवाद दिखाकर यह बैंक ब्रांच बंदकरके लोगों की रकम हड़प लेता था।
इस बैंक को सील करके पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें फर्जी चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर जौनपुर के मुरारी कुमार निषाद और सोनभद्र के ओबरा निवासी अशोक कुमार शामिल हैं जो खुद को मैनेजिंग डायरेक्टर बताते थे।
इसके अलावा खुद को स्टेट बैंक का मैनेजर बताने वाला रमेश जायसवाल भी शामिल हैं जो इसके कर्ता धर्ता रहे हैंं।
पुलिस ने बैंक से 3 चार पहिया वाहन, 3 लैपटॉप, 3 मोबाइल और 36 हजार की नकदी , 70 से अधिक रजिस्टर और 618 पासबुक की भी बरामदगी की है।