कर्नाटक में एक सीट ऐसी भी है जिस पर पहले मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी जीत गया था पर बाद में दोबारा vit गिनवाकर भाजपा ने इस सीट पर मात्र सोलह वोटों से अपना झंडा गाड़ दिया।
यह सीट है कर्नाटक की जयनगर सीट जहां से भाजपा प्रत्याशी सीके राममूर्ति पहले १६० वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी सौम्या से हार गए थे पर बाद में दोबारा वोट गिने गए और उसमें फिर से पोस्टल वोट भी गिने गए और तब जाकर सोलह वोटों से भाजपा प्रत्याशी को जीता घोषित कर दिया गया।
इस साजिश मानकर कांग्रेसियों ने बहुत बवाल किया पर देर रात उनकी कुछ नही सुनी गई।