दुनिया भर में कोई दो करोड़ लोगों की जान लेने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब ऐलान किया है की दुनिया इस भयंकर संकट से अब उबर चुकी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम ने ऐलान किया है कि संगठन ने बकायदा मीटिग करके यह आंकलन किया है कि दुनिया मानव जीवन पर आए इस भयंकर संकट से अब उबर चुकी है।
कुछ समय पहले कोविड जहां हर हफ्ते एक लाख लोगों की जान लेता था वहीं अब यह संख्या घटकर साढ़े तीन हजार की राह गई है जिसका मतलब है कि देशों को अभी लापरवाही नहीं बरतनी है क्योंकि खतरा अभी पूरी तरह मिटा नहीं है ।
उधर सोशल मीडिया पर फेंग शिन नाम के उस शख्स की जेल से रिहाई की फोटो शेयर की जा रही है जिसने पहले पहले चीन के वुहान में इस बीमारी के फैलने के वीडियो डालकर ऐलान किया था और उसे चीन के सरकार ने गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया था।
वह अब जेल से छूटकर वुहान के अपने घर में पहुंच चुका है लेकिन महिला वकील जांग जियान , चान कुशी और ली जेहुआ जैसे कई लोग अभी भी सलाखों के पीछे हैं जिन्होंने शुरुआती दिनों में दुनिया को आगाह करने के लिए वुहान से वीडियो डाले थे।
इस तरह का काम करने वाले कई लोग अचानक अपने घरों से गायब हो गए थे और अभी तक लौटे नहीं हैं।