मोबाइल फोन को बनाने वाला टेलीकॉम इंजीनियर भी अब अपनी खोज से इसलिए दुखी है क्योंकि लोग इस डिवाइस का ज़रूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।
अमेरिकी इंजीनियर मार्टिन कूपर को फादर ऑफ द सेल फोन के नाम से भी जाना जाता है और जब उन्होंने 3 अप्रैल 1973 को मोटोरोला कंपनी के साथ मिलकर पहला मोबाइल बनाया था तो वो काफी बड़ा और भारी था जबकि आज के मोबाइल हल्के हैं।
उस समय वो मोटोरोला के लिए काम कर रहे थे और उन्हें यह तो अंदाज था की उनकी या खोज लोगों की जिंदगी बदल देगी पर वो लोगों के जेहन में इतना घुस जाए ये वो भी नही चाहते थे।
उनका कहना है कि जिस तरह मेरे नाती-पोते फोन का इस्तेमाल करते हैं वो मुझे कभी समझ नहीं आता और अब तो लोग सड़क पर चलते समय भी अपनी जान से ज्यादा चिंता मोबाइल के मैसेज या बातचीत की करते हैं।
हालाकि यश शख्स खुद भी मोबाइल और स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल करता है पर वो यही चाहता है कि लोग जितना कम से कम हो सके मोबाइल का इस्तेमाल करें।