आम आदमी पार्टी ने 22 राज्यों में ग्यारह अलग-अलग भाषाओं में ‘3मोदी हटाओ, देश बचाओ” नारे के साथ गुरुवार को पोस्टर अभियान शुरूसात कर दी है।
पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल राय ने यह जानकारी दी।
राय ने कहा कि अभियान का उद्देश्य देशभर में यह संदेश भेजना है कि भाजपा ने नागरिकों से जो वादे किए थे वे अब तक ‘‘पूरे नहीं किए गए हैं”।
राय ने कहा कि इस अभियान के बारे में छात्रों को जागरूक करने के लिए 10 अप्रैल से इसी तरह के पोस्टर देशभर के विश्वविद्यालयों में लगाए जाएंगे।