कभी भाजपा के सहारे राजनीति में प्रवेश करने वाले पर अब तृणमूल कांग्रेस से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी छीनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा कि वैसे तो यह विनाशकाले विपरीत बुद्धि का सटीक उदाहरण है पर ऐसा करके मोदी जी ने विपक्ष का बड़ा साथ दिया है।
उनके अनुसार अब न सिर्फ पूरा विपक्ष एक साथ आ गया है बल्कि कांग्रेस की कम से कम सौ सीटें मोदी जी ने बढ़वा दी हैं।
मीडिया से बात करते हुए इस सवाल के जवाब में कि अब मोदीजी क्या करेंगे उन्होंने कहा कि इतना सब करके अब एक ही काम वो जरूर करेंगे कि खुद को लाचार बताकर सहानुभूति जुटाने की कशिश करेंगे जो वो करते रहे हैं।