सोशल मीडिया पर चल रही आप सांसद सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी की चर्चाओं को आज तब नई ताकत मिल गई जब आप नेता के एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर दोनो को टैग करते हुए न सिर्फ बधाई दी बल्कि साथ साथ रहने की शुभ कामनाएं भी दीं।
दरअसल दोनों एक साथ मुंबई में नजर आए थे और तभी से सोशल मीडिया में कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों के बीच कुछ खास रिश्ता पनप रहा है।
इन कयासों को आज फिर से बल मिल गया है जब आम आदमी पार्टी के ही राज्यसभा सांसद और राघव के साथी संजीव अरोड़ा ने दोनों को बधाई दी।
संजीव अरोड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा-मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को बहुत बधाई देता हू.. भगवान करे उनका साथ और प्यार यूं ही बना रहे।
आप सांसद ने अपने इस ट्वीट में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को टैग भी किया है।
संजीव अरोड़ा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि क्या राघव और परिणीति ने शादी कर ली है।