दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने को लेकर लोकसभा सचिवालय ने आनन फानन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी है और उन्हें लोकसभा के अयोग्य घोषित कर दिया है।
राहुल गांधी वायनाड से सांसद है और लोकसभा सचिवालय के इस फैसले के बाद यह सीट रिक्त हो गई है।
उधर राहुल गांधी की सजा की चिंगारी आज झारखंड विधानसभा भी पहुंच गई जहां कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा में जमकर हंगामा किया और इसके लिये भाजपा को जिम्मेदार करार दिया।
विधायक तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए अध्यक्ष के आसान के सामने डट गए जिससे सदन की कार्यवाही रोकनी पड़ी।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार प्रशासन से मिलकर पहले झूठे केस दर्ज करवाती है और फिर विपक्षी नेताओं की सदस्यता रद्द कर दी जाती है और ऐसे ही यूपी में आजम खान और उनके बेटे की सदस्यता में साथ किया गया है।
उधर का की आधिकारिक प्रतिक्रिया में जयराम रमेश ने कहा है कि हम न डरे हैं और ना ही चुप बैठेंगे, यह लड़ाई अब संसद से सड़क तक लड़ी जाएगी और अडानी कांड पर जेपीसी से कम अब कुछ मंजूर नहीं है।