सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उप्र को बुलडोज़र की नहीं जेनरेटर की ज़रूरत है।
बिजली कर्मचारी अकी हड़ताल ने अब कुछ जगहों पर असर दिखाना शुरू किया है जिस पर अखिलेश यादव ने यह प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘डबल इंजन की सरकार में उप्र को बिना बिजली के रहने का अभिशाप मिला है, बच्चे-बूढ़े परेशान हैं, मरीज़ों का हाल बेहाल है, व्यापार-कारोबार ठप्प है और प्रशासन की बत्ती गुल है। भाजपा सरकार समझ ले कि उप्र को बुलडोज़र की जगह जेनरेटर की ज़रूरत है।’
उधर, बिजली कर्मचारियों के प्रदर्शन पर यूपी सरकार सख्त रवैया अपनाए हुए है और 1332 संविदा कर्मचारियों की अभी तक सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं।