बिजली कर्मियों ने सालभर पहले तीन दिसंबर को ऊर्जा मंत्री, पावर काॅरपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज और प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के साथ हुए लिखित समझौते को लागू करने की मांग को लेकर मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दी है।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे का कहना है कि जा रहा है कि यह हड़ताल सांकेतिक होगी जिसमे बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत नही पैदा की जाएगी साथ ही शीतला अष्टमी की वजह से लखनऊ में यह हड़ताल पहले दिन नहीं होगी और दूसरे दिन से शुरू होगी।
उधर हड़ताल से निबटने के लिए पाॅवर काॅरपोरेशन प्रबंधन ने भी तैयारी पूरी कर ली हैं और कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।