राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एजेंडे पर अब हिजड़े आ चुके है और यह तय किया गया है कि एक भी हिजड़े को धर्म परिवर्तन नहीं करने दिया जाएगा।
फिलहाल इस काम में संघ से जुड़ा सेवा भारती संगठन सक्रिय हो चुका है जिसने दिल्ली में होली के मौके पर इस तबके के लिए एक होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया और अब देशभर में इस समुदाय के घरों पा नियमित हवन पूजन से इन्हे सनातन धर्म से जोड़े रखने की योजना बनाई गई है।
उल्लेखनीय है कि संघ हिजड़ों के धर्म परिवर्तन की खबरों से काफी चिंतित है और अब उसका कहना है कि अर्धनारीश्वर की अवधारणा तो हिंदू समाज के मूल में है और ये लोग हमेशा से सबके सम्मान से साथ रहते रहे है यहां तक कि शिखंडी के सामने तो महाभारत में भीष्म पितामह जैसी शख्सियत भी नतमस्तक हुई थी।
सेवा भारती ने इनके लिए शिखंडी भाई बहन नाम तय किया है और जल्दी ही इस नाम से एक ऐसी योजना लॉन्च की जाएगी जिससे समाज में हर स्तर पर इनकी स्वीकार्यता बढ़ जाए।
वैसे सुप्रीम कोर्ट इन्हे तीसरे जेंडर के रूप में मान्यता दे चुका है पर यह दुर्भाग्य है कि बड़े पैमाने पर यह तबका अब भी दूसरों से मांग कर खाने पर जीवित है।