यूक्रेन पर हमले के नौवें दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की को यूक्रेन छोड़कर पोलैंड में पनाह लेनी पड़ी है।
रूसी मीडिया स्पूतनिक के अनुसार इस युद्ध में अब तक अपने मजबूत रुख की वजह से जमकर तारीफ बटोरने वाले ज़ेलेंस्की के हौसले अब पस्त हो गए हैं और वो छिपने के लिए पोलैंड चले गए हैं।
अभी इस रिपोर्ट की सत्यता तो नहीं पता पर यह सच है कि कम से कम तीन बार राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को मारने की कोशिश की गई है पर वो बच गए।
यह कोशिश रूसी संगठन वेगनर द्वारा की गई है जिसके कहा जा रहा है कि ढाई सौ से ज्यादा आतंकी कीव शहर में हैं और उनके निशाने पर यूक्रेन के पच्चीस बड़े नेता और अफसर हैं।
इस कार्रवाई में रूस सीधे शामिल नहीं है।