मीडिया हाउस स्टार ग्रुप से जुड़े हाई प्रोफाइल मामले में बेटी की हत्या के आरोप में 7 साल जेल में बिता चुकी इंद्राणी मुखर्जी का दावा है कि उनकी बेटी अभी जिंदा है और कहीं गुमनामी की जिंदगी बिता रही है
उल्लेखनीय है कि स्टार न्यूज़ से जुड़े पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी के खिलाफ हत्या का मामला पिछले दिनों सुर्खियां बन कर उभरा था
इंद्राणी मुखर्जी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी 23 साल की शीना बोरा की हत्या कर दी और लास्ट को अपने ड्राइवर की मदद से रायगढ़ के जंगल में दफना दिया
शीना बोरा की लाश तो नहीं मिली थी पर ड्राइवर के इकबालिया बयान के बाद पुलिस ने पीटर मुखर्जी और इंद्राणी को गिरफ्तार कर लिया था और सीबीआई की मदद से हुई इस जांच में बाद में सीबीआई को पीटर के स्टैंड में शामिल होने के सबूत नहीं मिले तो उसे कोर्ट से जमानत मिल गई जबकि इंद्राणी जेल में ही बनी रहे और पिछले साल मई में सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जेल के बाहर निकलने की छूट मिली वह भी इस आधार पर क्यों उनके खिलाफ मुकदमा चलने में काफी समय लग रहा है
अब इन्हीं इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी नई किताब अनब्रोकन द अनटोल्ड स्टोरी में दावा किया है कि जिस बेटी के हत्या के जुर्म में उनके साथ साल जेल में बीत गए वह आज भी जिंदा है और यह बात उन्होंने अपने वकील के जरिए सीबीआई को बताई थी लेकिन सीबीआई ने उसकी जांच तक नहीं की जबकि बेटी यानी शीना बोरा की फोटो एक बार असम से गुवाहाटी हवाई अड्डे से खींची गई थी और दूसरी बार उसे कश्मीर में घूमते हुए उनके वकील ने देखा था
इंद्राणी मुखर्जी अब जेल से बाहर है और पीटर मुखर्जी के साथ उनके वैवाहिक रिश्ते भी समाप्त हो चुके हैं लेकिन उनका यह खुलासा हमारी न्यायिक व्यवस्था और अपराध विवेचना पर गंभीर सवाल तो खड़े ही करता है भले ही लोग अब इस हाई प्रोफाइल मामले को भूल चुके हो