आमिर खान की बेटी इरा खान ने स्वीकार किया है कि उनका परिवार मानसिक समस्याओं का शिकार है और वह खुद भी क्लिनिकल डिसऑर्डर को लेकर दवाएं अभी खा रही है।
इरा का कहना है कि उसे अपनी इस बीमारी के बारे में 5 साल पहले पता चला था और वह जानती है इस तरह के लोगों को कितनी समस्याएं होती हैं इसलिए अब वह मानसिक रोगियों को सुविधाएं और सलाह देने के लिए एक संस्था बना रही है जिसमें वह और उसकी मां रीना दत्ता सलाहकार बोर्ड में है और कोशिश है कि यह संस्था अपने पैरों पर खड़ी हो और अपना खर्चा खुद संभाले लेकिन जब तक वह सक्षम नहीं होती तब तक आमिर की बिटिया इसकी मदद करती रहेगी।
इराक का कहना है की मानसिक समस्याओं में कई कई दिनों तक खाना न खाना उदास बने रहना और एक खास किस्म का तनाव जलते रहना सामान्य सी बात है इन सब से परेशान होने के बाद वह नीदरलैंड में अपनी पढ़ाई छोड़कर भारत आ गई थी बाद में वह जर्मनी गई जहां उसका इलाज हुआ और उसकी दवाई अभी भी चल रही है
इन सब से परेशान होने के बाद वह नीदरलैंड में अपनी पढ़ाई छोड़कर भारत आ गई थी ,बाद में वह जर्मनी गई जहां उसका इलाज हुआ और उसकी दवाई अभी भी चल रही है।