भाजपा और हिंदूवादी संगठन जिस औरंगजेब को हिंदुओं का सबसे बड़ा गुनहगार साबित करते रहे हैं उसी की कब्र पर जाकर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के वंशज प्रकाश आंबेडकर ने बाकायदा सर झुकाया और उनका सम्मान किया ।
उल्लेखनीय है कि प्रकाश आंबेडकर की पार्टी उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के साथ गठबंधन में है और इसे लेकर राजनीति में तमाम व्याख्या शुरू हो गई है।
लेकिन प्रकाश आंबेडकर अपने स्टैंड पर कायम है और उनका कहना है कि अगर किसी को आलोचना करनी ही है तो वह जयचंद की करें औरंगजेब की नहीं क्योंकि अच्छा बुरा जैसा भी था औरंगजेब हिंदुस्तान का बादशाह था बादशाह बनने के लिए किसी के साथ छल नहीं कर रहा था।
बाद में जब प्रकाश आंबेडकर से शिवसेना को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पूर्वज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और उद्धव ठाकरे के पिता आपस में दोस्त रहे हैं और दोनों ने मिलकर महाराज की के लिए लड़ाई लड़ी है इसलिए इस समय की शिवसेना बाला साहब ठाकरे वाली शिवसेना नहीं है बल्कि यह सभी तत्वों को स्वीकार करने वाली शिवसेना है।