केरल में धर्मांतरण पर बनी केरल स्टोरी के ट्रेलर पर छिड़े घमासान के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इसे बकवास बताते हुए ऐलान किया है कि संघ और भाजपा वाले फिल्म के दुष्प्रचार को अगर सही साबित कर दें तो वे ऐसा करने वाले को एक करोड़ रुपयों का ईनाम देंगे।
थरूर ने आज सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा है कि बत्तीस हजार महिलाओं के इस्लाम कुबूल करने का दुष्प्रचार अगर बूता है तो साबित करे और मुझसे एक करोड़ का इनाम ले जाएं।
इसके पहले भी उन्होंने लिखा था कि यह संघ और भाजपा की केरल स्टोरी होगी हमारी नही।
उधर केरल सरकार भी पहले ही इस फिल्म की कहानी को बकवास बता चुकी है।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसे संघ के प्रपोगंडा का हिस्सा बताया था।
बहरहाल ट्रेलर से साफ हैं कि बत्तीस हजार महिलाओं की इस्लामी आतंकियों द्वारा पहचान बदलने को जिस तरह फिल्माया गया है वो दिल दहलाने वाला तो है ही वहां की सरकार पर एक बड़ा सवाल भी खड़ा करता है।