माफिया अतीक अहमद की पुलिस की पहरेदारी में हुई हत्या को लेकर नई कहानी सामने आ रही है जिसमे अतीक को ही हत्या के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।
नई कहानी के अनुसार पुलिस पर दबाव बनाने के लिए अतीक अहमद ने खुद पर झूठा हमला करवाने की साजिश रची थी ताकि पुलिस ना उसका इनकाउंटर कर सके और ना ही कोई और गैंग उसे मार सके।
बताया जा रहा है कि इसी इरादे से अतीक खुद पर भाड़े के हमलावरों से हमला करवाना चाह रहा था और इसके लिए उसके चेलों ने पूर्वांचल के कई बदमाशों से संपर्क साधा था और इस बदमाशों को तलाशने में गुड्डू मुस्लिम भी शामिल रहा है।
कहा जा रहा है कि इसी योजना का तहत प्रयागराज में अस्पताल ले जाए जाते समय अतीक और उसके भाई पर हमला हुआ और यह हमला मिसफायर कर गया और वो सच में मारा गया।
बताया जा रहा है कि यह शुरुआती थ्योरी है और पुलिस इसके सुबूत जुटा रही है और अगर सुबूतों से ये साबित होती है तभी इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कहते हैं अतीक ने साल 2002 में कोर्ट में पेशी के दौरान भी इसी तरह खुद पर बम से हमला करवाया था पर बाद पता चला कि ये हमला उसने खुद ही करवाया था।