मुंबई और अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित देश की जिस पहली बुलेट ट्रेन पर पिछले पांच सालों से काम चल रहा है उसपर अभी तक एक तिहाई काम ही हो पाया है।
एक लाख करोड़ से ज्यादा की इस महत्वाकांक्षी परियोजना का पहला ट्रायल 63 किमी के ट्रैक पर अगस्त 2026 तक सूरत-बिलिमोरा के बीच होना है और पूरे 508 किमी लंबे मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर के लिए बुलेट ट्रेन अब 2027 से पहले तो नही दौड़ सकती।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च तक इस परियोजना पर केवल 30.15 प्रतिशत काम हुआ है जिसमे गुजरात की ओर 35.23 प्रतिशत और महाराष्ट्र की ओर कुल 19.65 प्रतिशत काम हुआ है।
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपोर्रेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अनुसार, बुलेट ट्रेन 320 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलेगी और मुंबई-अहमदाबाद के बीच की पूरी दूरी को केवल 127 मिनट में तय करेगी।बुलेट ट्रेन एक दर्जन स्टेशनों मुंबई-बीकेसी, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, अहमदाबाद और साबरमती स्टेशनों पर रुकेगी।