सतीश कौशिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो जावेद अख्तर के घर पर हंसते मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे है जहा वो होली मनाने गए थे।
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का होली के अगले दिन गुरूवार की सुबह निधन हो गया। जिसकी वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है।
8 मार्च को एक्टर जावेद अख्तर के घर सभी सितारों के साथ होली सेलिब्रेट करने गए थे। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा पर भी शेयर की।
होली के अगले दिन सतीश कौशिक अपने परिवार के साथ होली मनाने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हुए थे, जहां उन्हे अचानक हार्ट अटैक आया और वह हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए।
गुरूवार की सुबह सतीश कौशिक के खास दोस्त अनुपम खेर ने उनके निधन की जानकारी दी थी।
अनुपम खेर ने ट्वीट करके लिखा, ‘जानता हूं मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है। पर ये बात मैं जीते जी कभी भी अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।