राज्य सरकार ने शुक्रवार को तीन आईपीएस का तबादला कर दिया। महोबा में कार्यवाहक एसपी अपर्णा गुप्ता को स्थायी कर दिया गया है। बताते चलें कि महोबा की एसपी सुधा सिंह के पति आईपीएस एवं एसपी बिजनौर दिनेश सिंह के अस्वस्थ होने पर अवकाश पर चली गयी थीं।
शासन ने सुधा सिंह को गाजियाबाद स्थित पीएसी की 47वीं वाहिनी का सेनानायक बना दिया है। वहीं 47वीं वाहिनी में तैनात कल्पना सक्सेना को पीटीएस मुरादाबाद का सेनानायक बनाया गया है।
प्रशिक्षण पूरा कर चुके अफसरों को पहली तैनाती
डीजीपी मुख्यालय ने प्रशिक्षण पूरा कर चुके तीन डिप्टी एसपी को जिलों में पहली तैनाती प्रदान की है।
आदेश के मुताबिक प्रियाशी पाल को एनआईयू गाजियाबाद, देवेश सिंह को जौनपुर, शेखर सेंगर को गाजीपुर भेजा गया है।