केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका देते हुए मोदी सरकार ने उनकी वेतन में महगांई भत्ता और महगाई राहत में किसी तरह की बढ़ोतरी करने से इंकार कर दिया है।
राज्य सभा में आज वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि वेतन में मंहगाई दरों में कोई भी बदलाव उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर ही किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कर्मचारी और पेंशन भोगी यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव के बाद महंगाई दर में तीन फीसदी की बढ़ोत्तरी की उम्मीद लगाए हुए थे।