अंतरिक्ष मे ऐस्ट्रोएड मे बिखरी कीमती धातुओं को धरती पर लाने का अभियान अमेरिका ने शुरू कर दिया है और नासा ने पहली बार ऐस्ट्रोएड से इन्हें समेटने के लिए छह साल की यात्रा पर शुक्रवार को एक यान रवाना कर दिया है।
ऐस्ट्रोएड अंतरिक्ष मे बिखरे क्षुद्रग्रह होते हैं जो चट्टानी या बर्फीले पहाड़ के रूप में होते हैं और दशकों के अध्ययन के बाद के नासा ने लगभग नौ धातु-समृद्ध ऐसे क्षुद्रग्रह खोजे हैं जिनमे साइके सबसे बड़ा है।
यह जो मंगल और बृहस्पति के बीच स्थित है और सूर्य की परिक्रमा करता है।
इसकी खोज 1852 में की गई थी और यह लगभग 144 मील (232 किलोमीटर) चौड़ा और 173 मील (280 किलोमीटर) लंबा साथ ही लोहे, निकल और अन्य धातुओं से भरा हुआ है।