दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने गली मोहल्लों मे रह रहे लोगों को घर से मेट्रो या बस अड्डों तक पहुँचाने के लिए मोहल्ला बसों की योजना बनाई है जो दो महीने मे आखरी छोर तक रहने वालो के लिए परिवहन सुविधा पहुॅचायेगी।
ये बसे नौ मीटर से छोटी इलेक्ट्रिक बसे होगी जिन्हे खरीदने की तैयारी है साथ ही दिल्ली सरकार इनके रूट भी फाइनल कर रही है।
ऐसी दो हजार बसें खरीदी जायेगी जो लगातार मोहल्लों के चक्कर लगायेंगी।