राम की अयोध्या से शिव की काशी तक के मंदिरों और घाटों पर पर्यटकों को नदियों के रास्ते घुमाने के लिए गरुड़ क्रूज नौका तैयार की जा रही है जो एक बार में सौ यात्रियों को बैठाएगी।
उत्तर प्रदेश में जल परिवहन को शुरू करने के लिए एक बोर्ड का गठन किया जा चुका है और अभी जो तैयारी है उसके अनुसार यह गरुड़ नौका हर दिन चार चक्कर लगाएगी जो सुबह छह बजे से शुरू हो जाएगा।
सरयु नदी में उतरे जटायु क्रूज सर्विस के लिए प्रत्येक व्यक्ति को ₹300 चुकाने पड़ेंगे।