लोकप्रियता के लिहाज से सुपरहिट साबित हुई वनडे भारत ट्रेन के बाद मोदी सरकार अगले चुनाव से पहले आम जनता के लिए वंदे साधारण ट्रेन चलाने जा रही है जिसका किराया कितना रखा जाएगा की आम आदमी भी उसमें सफर कर सके।
फिलहाल चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में इस वंदे साधारण ट्रेन का निर्माण कराया जा रहा है और इसे इसी साल देश के कई प्रदेशों में पटरियों पर उतरने की योजना है।
ऐसी हर ट्रेन में 24 डिब्बे लगेंगे और दो इंजन होंगे साथ ही काफी कुछ सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन की दी जाएगी पर ऐसी नही होगा फिर भी वोट डालने से पहले लोग यह महसूस कर सकेंगे कि देश की सरकार सच में रेल क्रांति कर रही है।
तैयारी तो यह है इन ट्रेनों का किराया द्वितीय श्रेणी के डिब्बे के किराए के बराबर होगा और सबसे पहले इन्हें उत्तर प्रदेश बिहार और मध्य प्रदेश में चलाने की कोशिश की जाएगी